शिवपुरी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज शिवुपरी दौरा था। वह जब कार्यकताओ को सबोंधित कर रहे थे उसी समय शिवपुरी विधायक और प्रदेश की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मंच छोडकर चली गई। यह स्पष्ट नही हो सका हैं कि उन्होने मंच क्यो छोडा,लेकिन बताया जा रहा है कि यशोधरा राजे ने शाह के गुना के कार्यक्रम में जाने के लिए मंच छोडा हैं। मंच छोडने के बाद यशोध राजे सिंधिया कत्थामिल में पहुंच गई थी जहां खोड सैक्टर से आए कार्यकर्ताओ से मिली।
Social Plugin