शिवपुरी | बीते रोज अपने चैंबर में नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को गाली देते सिविल सर्जन का वीडियो सामने आने पर कोतवाली पुलिस ने चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद आरोपी सिविल सर्जन गोविंद सिंह के खिलाफ दिग्विजय सिंह चंदेल एलडीसी महिला एवं बाल विकास विभाग की शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 153ए, 188 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने पीड़ित अनुसूचित जाति का होने के चलते एससीएसटी एक्ट की धाराओं का इजाफा किया है। यहां बता दे कि सिविल सर्जन आरएसएस के भी पदाधिकारी है। राष्ट्रहित के मुद्दे पर सिविल सर्जन ने अपने आदतन बिना कुछ सोचे समझे देश के प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अपशब्द कहे थे। जिसमें जय भीम-जय भारत का जिक्र किया था। इसी वीडियो के आधार चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज कराने शिवपुरी भेजा था।
Social Plugin