शिवपुरी। पूरे प्रदेश में आर्दश आचार संहित लगी हुई है। प्रशासन इस आचार संहिता के चलते पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके चलते आज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव एवं रामनवमी, दुर्गाविसर्जन एवं दशहरा त्यौहारों को मद्येनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
फ्लेग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों एमएम अस्पताल चैराहा ,अग्रसेन चैराहा,माधव चैक,फिजिकल रोड,सुभाष पार्क,काली माता मंदिर ,झांसी तिराहा गुरुद्वारा चौराहा ,राजेश्वरी रोड बाद एम.एम. अस्पताल चैराहा पोहरी चैराहा होतेे हुए कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च में एसडीओपी शिवपुरी सुरेश चंद्र दोहरे रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात परि. डी.एस.पी. कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राकेश शर्मा, थाना प्रभारी सुभाषपुरा सुरेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी सतनवाड़ा गोपाल चौबे, थाना प्रभारी बम्हारी अजय जाट , सुबेदार भानूप्रताप सिकरवार,सुबेदार गायत्री इटोरिया स्वयं उपस्थित रहे ।