शिवपुरी। समाजसेवा और विद्यार्थी जीवन में बौद्धिक विकास करना यह अनुकरणीय कार्य है ऐसे में सेवाभावी संस्थाओं द्वारा विभिन्न तरह की प्रतियोगिताऐं आयोजित कर ना केवल प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाता है बल्कि भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे ने तो बच्चों के बौद्धिक विकास के ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रश्रमंच का आयोजन कर अनूठा कार्य किया है इससे प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा करने का चलन बढ़ता है और हर कोई श्रेष्ठ से श्रेष्ठ बनने का प्रयास करता है ऐसे सभी मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं। उक्त शुभकमाना और बच्चों का बौद्धिक ज्ञान बढ़ाने का यह कार्य किया प्रसिद्ध शिक्षाविद् मधुसूदन चौबे ने जो स्थानीय अग्रसेन भवन पंचायत बगीचा एबी रोड़ पर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा जिला स्तर पर आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रश्र मंच कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित किया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक भार्गव प्रांतीय अध्यक्ष मध्य भारत उत्तर प्रांत ने की जबकि स्वागत भाषण अध्यक्ष कपिल भाटिया ने दिया। कार्यक्रम की श्ुारूआत सर्वप्रथम मॉं सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। भारत को जानो प्रतियोगिता का सफल संचालन व प्रश्रमंच की यह पूरी प्रक्रिया प्रांतीय संयोजक भारत को जानो युगल गर्ग द्वारा संपन्न कराई गई।
यहां प्रतियोगिता के स्कोरर एवं हरिओम अग्रवाल, सुरेश बंसल व संयोजक नीरज जैन रहे। इस अवसर पर शाखा वीर तात्याटोपे संस्था के संरक्षक सुरेशचन्द्र शर्मा, अध्यक्ष कपिल भाटिया, सचिव पंकज जैन, कार्यक्रम संयोजक नीरज जैन, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता सहित संस्था के हरिओम अग्रवाल, सुरेश बंसल, एड.नीरज गोयल, डॉ.वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, ऋषि खण्डेलवाल, चन्द्रमोहन नागपाल, श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती रेणु सिंघल आदि मौजूद रहे। अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव पंकज जैन ने व्यक्त किया।
जूनियर-सीनियर वर्ग के 9 राउण्डों में संपन्न हुई प्रतियोगिता
भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे द्वारार आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता की प्रश्रमंच प्रतियोगिता 9 राउण्डों में जूनियर-सीनियर्स वर्ग में आयोजित हुई। इन राउण्डों में जो विषय रखे गए उनमें च्वाईस राउण्ड, द्वितीय धर्म एवं संस्कृति, तृतीय भारत का इतिहास, चतुर्थ खेलकूद, पांचवां भारत का भूगोल, छठवां राजनीति एवं संविधान, सातवां समसामायिक एवं विविध, आठवां नंबर राउण्ड एवं नवां रेपिड फायर राउण्ड हुआ
सरल-सहज रहे सवाल, प्रतिभागियों में दिखा उत्साह
भाविप शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा आयोजित प्रश्रमंच प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखने को मिला जिसमें बच्चों से सरल-सहज सवाल पूछे गए। इन प्रश्रों में- राजीव गांधी खेल रत्न पुरूस्कार किसे प्राप्त हुआ। भारत ने कॉमन बेल्थ में कितने मैडल प्राप्त किए? अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है? आदि सहित अन्य सवाल रहे जिनका बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ जबाब दिया।
जूनियर वर्ग में विन्नी मेमोरियल ने जबकि सीनियर वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने मारी बाजी
जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अभि शर्मा, दुष्यंत भार्गव विन्नी मेमोरियल स्कूल, द्वितीय स्थान पवन जाटव, जीशान सिद्दीकी महाराणा प्रताप स्कूल, तृतीय स्थान यशोवर्धन शाक्य सेंट बेनेडिक्ट स्कूल ने प्राप्त किया जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान जयकिशन प्रजापति, अमन गोयल केन्द्रीय विद्यालय, द्वितीय स्थान युक्ति सिंघल, दिव्या पारिख संस्कार हाईस्कूल से व तृतीय स्थान दिव्यांश मुदगल व सारांश भार्गव गुरूनानक हाईस्कूल से विजेता रहे।
Social Plugin