शिवपुरी। जुनून के साथ की जाने वाली सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के तत्वाधान में 1 से 7 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन नगर में किया गया। इस सेवा सप्ताह में योगदान देेने वाले सहयोगियों के लिए पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयेाजन गत दिवस स्थानीय होटल पारस रेसीडेंसी में आयोजित किया गया।
लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष ला.मुकेश जैन खरई, सचिव जितेन्द्र राणा, कोषाध्यक्ष गिर्राज ओझा व लायनेस साउथ अध्यक्ष श्रीमती स्नेलता अग्रवाल, सचिव श्रीमती वंदना शिवहरे व कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम बीसानी द्वारा संयुक्त लायन्स साउथ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सेवाभावी सहयोगियों जिसमें डॉ.गौरव जैन, श्रीमती डॉ.अपूर्वा जैन, डॉ.विजय राज धाकड़, पटेल पार्क संरक्षक अशोक अग्रवाल, शा.कमलागंज विद्यालय के प्राचार्य अनिल निगम आदि को प्रतीक चिह्न एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा इस कार्यक्रम को रोचकता प्रदान करने के उद्देश्य से संगीत की सुमधुर लहरों के बीच महारास का आयोजन भी कार्यकम स्थल पर किया गया जिसमें मथुरा से आई प्रसिद्ध मनोज शर्मा पार्टी द्वारा महाराजस की रोचक प्रस्तुति दी गई और सभी लायन्स व लायनेस द्वारा झांकी स्वरूप में महारास पर पुष्पवर्षा कर उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में लायन्स व लायनेस साउथ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल रहे जिन्होंने सेवा सप्ताह के द्वारा एक-दूसरे के सहयोग के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश जैन ने जबकि आभार प्रदर्शन सचिव जितेन्द्र राणा द्वारा व्यक्त किया गया। इस पूरे आयोजन के कार्यक्रम संयोजक जयदीप माहेश्वरी व जेपी जैन रहे। अंत में सभी ने स्नेहभोज कर कार्यक्रम का समापन किया।
Social Plugin