भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की शिवपुरी में घोषित की गई जनआशीर्वाद यात्रा रद्द कर दी गई है। वो 15 अक्टूबर को शिवपुरी आने वाले थे परंतु अब नहीं आएंगे। इसके पीछे कारणों के कयास लगना शुरू हो गए हैं। बता दें कि शिवपुरी यशोधरा राजे सिंधिया का प्रभाव क्षेत्र है। अब कोलारस भी उनके प्रभाव में मानी जाती है।
भाजपा ने क्या कार्यक्रम जारी किया था
15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री प्रातः 11.05 बजे हेलीकाप्टर द्वारा खनियाधाना पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे खनियाधाना से कोलारस पहुँचकर मंचसभा, 2.30 बजे कोलारस से शिवपुरी पहुँचकर विशाल जनसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। तत्पश्चात शिवपुरी से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
आज क्या कार्यक्रम जारी किया है
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 15 अक्टूबर को सांवेर, कन्नौद एवं खातेगांव विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री प्रातः 11.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सांवेर पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1.30 बजे सांवेर से कन्नौद पहुँचकर रथसभा, 3 बजे कन्नौद से खातेगांव पहुँचकर विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। 5 बजे खातेगांव से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
Social Plugin