कोलारस। हाइवे किनारे रेत- महुअर के चार फड़ों पर शनिवार की देर शाम राजस्व टीम ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग 40 डंपर महुअर को जब्त कर मालिकों की सुपुर्दगी में दे दिया है। जब्त माल की कीमत करीब 7 लाख हजार रूपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार नगर में हाइवे किनारे जगह-जगह रेत व महुअर के फड़ लगाकर बिना किसी रजिस्ट्रेशन के विक्रय करने का कारोबार किया जा रहा है, शनिवार की शाम एसडीएम आशीष तिवारी ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे फड़ों पर कार्रवाई करने के लिए राजस्व निरीक्षण विशंभर मांझी, राजपूत एवं पटवारी को भेजा।
सबसे पहले टीम पहलवान सिंह धाकड़ के फड़ पर पहुंची जहां पर लगभग 25 डंपर महुअर को जब्त किया गया, यहीं पास में बृजमोहन जैन के फड़ से 08 डंपर, मानीपुरा में दो अन्य धाकड़ों के यहां से 5-5 डंपर कुल 40 डंपर महुअर को जब्त कर मालिकों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। जब्त महुअर की कीमत 7 लाख रूपए है।
Social Plugin