शिवपुरी। अभी-अभी खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के घसारई पुल के पास से आ रही है। जहां आज शाम आमने-सामने से आ रहे दो टैंकरों में आमने सामने से भिड़त हो गई। इस हादसे में दोनों टैंकर पलट गए। इस हादसे में एक टैंकर का ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल टैंकर के ड्रायवर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना के बाद देहात थाना प्रभारी कीर्ति बघेल मय दल के मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को हटवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आज शाम घसारई पुल पर झांसी की और से आ रहे एलपीजी से भरे टैंकर और दूध के खाली टैंकर में आमने-सामने से भिड़त हो गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि घटना के बाद दोनों ही डंपर पलट गए। इस घटना में एलपीजी से भरे टैंकर का ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टैंकर एलपीजी से भरा होने के चलते तत्काल फायर विग्रेड और क्रेन को बुलाया और दोनों को हटाया गया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।