शिवपुरी। जिले के खनियांधाना थाना अंतर्गत कुछ शरारती लोगो ने भाजपा नेता के खिलाफ झूठे पर्चे छपवा कर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की हैं। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की शिकायत की गई हैं वह कांग्रेस पार्टी से जुडे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने मंगलवार को अपने कई समर्थकों के साथ खनियाधाना थाना पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। इस आवेदन से कहा गया है कि बलराम पाल निवासी खानियांधाना, सैयद फिरोज अली निवासी खनियांधना एंव सत्येन्द्र सिंह चौहान निवासी ओढी द्धवारा एक फर्जी अपील छपवा कर फेसबुक पर पोस्ट की है।
इस अपील में उनके द्धारा एक आदिवासी के साथ मारपीट की घटना का उल्लेख है,जो कि पूरी तरह से निराधार है। इसके साथ न ही उस अपील पर प्रिटिंग प्रेस का नाम है और न ही किसी अपील कर्ता का नाम उल्लेख हैं।
इससे प्रतीत होता है कि यह पूर्णता फर्जी अपील हैं,जो कि जानबूझ कर किया गया कृत्य है।इसके कारण उनके खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा हैं।पुलिस ने इस मामले में पूरी जांच कराकर नियामनुसार कार्रवाई की बात कही हैं।
Social Plugin