शिवपुरी। खबर सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है कि निर्वाचन आयोग में हुई शिकायत के बाद शिवपुर विधानसभा से कांग्रेस की ओर से टिकिट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता पर सिरैसाद थाने में आचार संहिता के उल्लघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि ग्राम दर्रोनी में शासकीय विद्युत पोल पर कांग्रेसी नेता का फोटो टंगा हुआ था इस होर्डिंग बैनर में कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता का फोटो छपा है,उक्त बैनर की फोटो खिचकर अभिभाषक गजेन्द्र यादव ने निर्वाचन आया्ेग को की। इस शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद विद्युत मंडल के मो. शब्बीर कुर्रेशी सहायक प्रबंधक बड़ौदी उपकेन्द्र द्वारा सिरसौद थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कराया हैं।
Social Plugin