पिछोर। नगर में एक कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने आए ग्राहक की जेब से 12 साल के बच्चे ने पन्नी की आढ़ कर 9 हजार 500 रुपए पार कर दिए। यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बच्चे को ग्राहक की ऊपरी जेब से रुपए निकालते हुए साफ देखा जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मनोज (40) पुत्र मेहरबान रजक निवासी सीतापुर दीपावली त्योहार से पूर्व खरीदारी करने कपड़े की दुकान पर पहुंचा। कपड़े खरीदते समय अचानक जेब में हाथ डाला तो 9 हजार 500 रुपए गायब हो गए। रुपए चोरी होने पर मनोज ने दुकानदार को बताया। दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर रिकार्डिंग देखी। सीसीटीवी फुटेज में करीब 12 साल का बच्चा दुकान में आता दिखाई दिया। बच्चे ने एक पन्नी की आड़ ली और ऊपर की जेब में रखे रुपए पलक झपकते ही पार कर दिए। जिसकी ग्राहक को भनक तक नहीं लगी। सीसीटीवी फुटेज में बच्चा लाल शर्ट पहने हुए है। सूचना पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
Social Plugin