कलेक्टर के आदेश की अधिकारियो और कर्मचारयो को परवाह नहीं: मोहनी सागर कॉलोनी में मिला डेंगू का लार्वा

शिवपुरी। शिवपुरी में चुनाव के बाद सबसे सरकारी कर्मचारी डेंगू का लार्वा तलाशने और नष्ट करने में लगे है। शिवपुरी में डेंगू पीडितो की संख्या लागातार बढते हुए 500 के पार पहुंच गई। अभी तक 7 मौते होने का अनुमान है। डेंगू की सुनवाई न्यायलय तक पहुंच गई हैं।

कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने शहर के लोगो का गुस्से को बढते को देख कडी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि घरो में या संस्थाओं में डेंगू का लार्वा मिला तो जुर्माने की कार्रवाई होगी,लेकिन कलेक्टर की इस चेतावनी का असर आम लोगो का पता नही लेकिन सकरकारी कर्मचारी और अधिकारियों पर कोई असर नही है, इसका उदारहरण मोहनी सागर कॉलोनी की छतो ने दिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर की जल संसाधन विभाग की मोहिनी सागर कॉलोनी में सर्वे किया तो लगभग हर घर में डेंगू का लार्वा मिला। इस कॉलोनी के घरों में छत पर रखीं टंकियों और बर्तनों मेें रखे पानी में तक लार्वा पाया गया। बता दें कि मोहिनी सागर कॉलोनी में जल संसाधन विभाग सहित पीएचई के ईई एसएल बाथम, तत्कालीन सीएमएचओ डॉ सागर, कमांडेंट, कॉलेज प्रोफेसर, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अफसर रहते हैं। 

वहीं सोमवार को ज्ञापन सौंपकर वकीलों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। गुरुवार को 12 वकीलों की तरफ से मानव अधिकार संरक्षण न्यायालय शिवपुरी में याचिका दायर कर दी है। इसमें कलेक्टर, सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेज डीन, नपा सीएमओ व जिला मलेरिया अधिकारी को पार्टी बनाया गया है। इस मामले में 29 अक्टूबर को सुनवाई के लिए पेशी पर संबंधितों को बुलाया है। जिला अस्पताल में एक मात्र सीबीसी मशीन है जिससे 168 जांचें हो पाती हैं। जिससे मरीजों को निजी पैथोलॉजी पर पैसे खर्च कर जांच कराना पड़ती है। यहां भी लंबी कतार लगी रही हैं। 

शहर के इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज मिले हैं 
मनियर 44, फतेहपुर 12, नवाब साहब रोड 12, महाराणा प्रताप कॉलोनी 11, पुरानी शिवपुरी 11, कमलागंज 10, विवेकानंद कॉलोनी 8, जवाहर कॉलोनी 7, ग्वालियर बायपास 7, नया बस स्टैंड 6, शक्तिपुरम 6, शिव कॉलोनी 6, लुधावली 5, कृष्णपुरम् 5, गांधी कॉलोनी 5, झांसी तिराहा 5, तुलसी नगर 4, ठाकुरपुरा 4, खुड़ा 4, माधव बिहार 4, रामबाग कॉलोनी 4, न्यू ब्लॉक 4 शामिल हैं। 

डेंगू मरीज वाले क्षेत्रों में लार्वा नष्ट कराने भेजी टीम 
जिन क्षेत्रों में डेंगू मरीज सामने आए हैं वहां विशेष रूप से सर्वे टीमें भेजकर लार्वा नष्ट करा रहे हैं। आज सबसे अधिक लार्वा मोहनी सागर कॉलोनी में निकला है। मामले में कार्रवाई करेंगे। सीबीसी जांच के लिए जिला अस्पताल में नई मशीन के लिए पत्र भोपाल भेज दिया है। डॉ अर्जुनलाल शर्मा, सीएमएचओ, शिवपुरी