शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के खाती बाबा मंदिर के पास से आ रही है। जहां आज रात्रि में दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का रास्ता रोककर युवक की कनपटी पर कटटा अडाकर युवक की बाईक सहित मोबाईल लूट कर ले गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने दिनारा थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज रात्रि केदार पुत्र परमानंद योगी उम्र 29 साल निवासी मायापुर अपनी बाईक क्रमांक यूपी 94 के 2825 से अपने घर से दिनारा की ओर जा रहा था। तभी खाती बाबाल मंदिर के सामने पिछोर रोड दबरा पर दो अज्ञात बदमाशों ने बाईक को रोका। बाईक रोकते ही एक युवक ने केदार की कनपटी पर कटटा अडाकर युवक से बाईक मोबाईल और नगदी छीन कर फरार हो गए।
लुटा पिटा केदार जैसे तैसे दिनारा थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने केदार की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 392 ताहि 25/27 आम्स एक्ट,11/13 एमपीडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin