मोदी विरोधी मास्टर पर बढ़ी देशद्रोह की धारा, स्कूल की मान्यता समाप्त होगी | Badarwas

शिवपुरी। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने जिले के बदरवास के एक प्राईवेट व्हीटी स्कूल में मोदी के खिलाफ अपत्ति जनक पढाई कराने वाले स्कूल के डारेक्टर की पोल-खोल समाचार प्रकाशित किया था। इस समाचार के प्रकाशन के बाद बदरवास भाजपा मंडल के अध्यक्ष ने स्कूल के डारेक्टर घनश्याम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा था।

बदरवास पुलिस ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम और आवेदन के आधार पर बच्चों को अपत्तिजनक पाठ पढाने वाले स्कूल के डारेक्टर धनश्याम पुत्र शिवनारायण शर्मा पर आईपीसी की धारा 153 क और 66 ए की धारा का मामला दर्ज कर करते हुए आरोपी को घनश्याम शर्मा को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने इस मामले में आरोपी के पर देशद्रोह की धारा बढाने के आदेश और आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाई की। वहीं घनश्याम शर्मा के व्हीटी स्कूल की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही हैं।