शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री एवं शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के विशेष प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-3 पर 38 करोड़ की लागत के मेडीकल कॉलेज नोहरी से लेकर गुना वायपास तक 13 किलोमीटर लम्बा श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया मार्ग स्वीकृत किया गया है।
13 किलोमीटर लम्बाई मार्ग में से 6 किलोमीटर की सड़क फोरलेन बनेगी। सड़क के दोनों तरफ नाली एवं डिवाइडर भी बनाए जाएगें। साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ की भी व्यवस्था की जाएगी। इस सड़क के बन जाने से शिवपुरी नगर के नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
Social Plugin