चेतन खटीक पर 376 दर्ज करने वाले टीआई के खिलाफ बलात्कार की FIR

ग्वालियर। पिछले दिनों करैरा के पूर्व भाजपा विधायक रमेश खटीक के बेटे चेतन खटीक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने वाले ग्वालियर जिले में सिरौल थाने के टीआई रमेश डांडे के खिलाफ गुना में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। रमेश खटीक ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के खिलाफ भाजपा नेता एवं टिकट के दावेदार ओमप्रकाश खटीक के कहने पर झूठा मामला दर्ज किया गया है। टीआई रमेश डांडे के खिलाफ गुना में मामला दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत अगस्त में की गई थी। विभागीय जांच के बाद मामला दर्ज किया गया। गुना निवासी एक महिला ने एसपी गुना को शिकायती पत्र सौंपा था। इसमें कहा है कि वर्ष 2012-13 में जुलाई माह में सावन के पहले सोमवार को मेरे पति को तत्कालीन सिटी कोतवाली टीआई रमेश डांडे ने जुए के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसकी जमानत कराने के नाम पर पैसे लेकर आने को कहा। तभी मेरा मोबाइल नंबर भी उन्होंने ले लिया। इसके बाद लगातार परेशान करते रहे। मेरा दैहिक शोषण किया गया। 

विवादित रहे हैं कि टीआई रमेश डांडे
टीआई रमेश डांडे एक विवादित पुलिस अधिकारी रहे हैं। उनके खिलाफ गुना में कई शिकायतें हुई। उन्हे लाइन हाजिर भी किया गया था। गुना में भी एक राजनीतिक कनेक्शन वाला मामला था। एसडीएम द्वारा आदेशित किए जाने एवं सीडी भेजने के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया था।