ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनावी दौरा कार्यक्रम | Shivpuri

भोपाल। मध्यप्रदेश कांगे्रस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार 21 सितम्बर को दोपहर एक बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। वहां स्वास्थ्य शिविर और महिला शक्ति सम्मेलन में भाग लेने के बाद पौने तीन बजे कोलारस में युवक-युवती बेरोजगार सम्मेलन में शामिल होंगे। वे शाम चार बजे रिजौदा और पांच बजे मुदेरी में स्थानीय लोगों के निवास पर मिलने जायेंगे और सवा पांच बजे खैराई पहुंचकर पीएमजीएसवाई के तीन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। श्री सिंधिया शाम साढ़े सात बजे शिवपुरी पहुंचकर किरार समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे।

श्री सिंधिया दूसरे दिन शनिवार 22 सितम्बर को सुबह साढे़ दस बजे श्रीमंत सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी में लोगों से मुलाकात करेंगे और पत्रकार वार्ता लेंगे। वे पौने बारह बजे अनंतपुर में स्थानीय लोगों के निवास पर जायेंगे और साढ़े बारह बजे खतौरा पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर, सवा बजे मडवासा में विद्युत उपस्टेशन का लोकार्पण, सवा दो बजे खतौरा में महिला शक्ति सम्मेलन, पौने चार बजे कोलारस में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, रोड लोकार्पण और किसान संवाद में भाग लेंगे। शाम पांच बजे शिवपुरी पहुंचाकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, साढ़े छह बजे बेरोजगार सम्मेलन, साढ़े सात बजे सम्मान समारोह और सवा आठ बजे गुना संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। शाम पांच बजे शिवपुरी पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, साढ़े छह बजे बेरोजगार सम्मेलन, साढ़े सात बजे सम्मान समारोह और सवा आठ बजे गुना संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार 23 सितम्बर को शिवपुरी में सुबह पौने दस बजे रघुवंशी समाज की बैठक में जायेंगे। सुबह ग्यारह बजे गढ़ीबरौद में किसान मजदूर कांगे्रस, पौन बजे हीरापुर रोड, पौने दो बजे कनेरा-कानेरी में ऊमरीकलां कनेराखेड़ी रोड, पौने तीन बजे गोरा भमगढ़ रोड और पौने चार बजे दुर्गापुर पिपरोनिया खेड़ा मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। वे शाम पौने पांच बजे पिछोर में स्वास्थ्य शिविर का समापन समारोह, सवा पांच बजे बेरोजगार सम्मेलन में भाग लेंगे। श्री सिंधिया रात्रि सवा आठ बजे शिवपुरी में गणेश उत्सव में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।