कोलारस से संजय चिडार। जिले में हो रही झमाझम बारिश को देखकर लग रहा है कि शिवपुरी पर देवराज इंद्र की निगाह टेडी हो गई है। बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोलारस में हालात विगडते जा रहे है। यहां फूटे तालाब से लगातार नदी में पानी बढ़ रहा है। जिससे कोलारस में हालात विगडते जा रहे है। इसी के चलते कोलारस मेें आज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की टीम लाईव कवरेज कर रही थी। इसी दौरान उफनती नदी को पार करते समय एक गाय और एक बछड़ा तेज वहाब में वह गए। यह पूरा बाक्या हमारी टीम के कैमरे में कैद हो गया।
कोलारस बाढ़, देखे तेज बहाब में बह गई 2 गाय pic.twitter.com/84uK5XoEzt— Shivpuri Samachar (@ShivpuriS) September 8, 2018
Social Plugin