दहेज प्रताड़ना से तंग आकर कुएं में कूंदकर की थी बबीता ने आत्महत्या

0
बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में बीते 24 अगस्त को अपने घर के सामने कुएं में कूंदकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपीयों के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण सहित दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीते 24 अगस्त को  बबीता यादव पत्नि हरविन्द उर्फ कल्लू यादव ने अपने घर के सामने ही शासकीय कुएं में कूंदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था। इस मामले की जांच एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा ने की। 

जांच में पुलिस ने परिजनों के बयान लिए तो सामने आया कि आरोपी महिला को दहेज के लिए आए दिन प्रताणित करते थे। इस बात से त्रस्त आकर बबीता ने अपने ही घर के सामने कुएं में कूंदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति हरिवन्द्र उर्फ कल्लू यादव,सास कलिया बाई यादव,जेठ रामू भगत और ननद अनीता यादव के खिलाफ धारा 304 बी, 498, 3/ 4 दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज  कर विवेचना में ले लिया है। 

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!