
बैठक में कल 6 सितबंर को करणी सेना व सपाक्स संगठन के साथ वरिष्ठ नागरिकों सेे घोषित भारत बंद के संबंध में चर्चा की गयी। करणी सेना व सपाक्स संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा प्रशासन व पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्वक भारत बंद कार्यक्रम को क्रियान्वित किया जावेगा।
उनके द्वारा किसी भी प्रकार से शहर में लागू धारा 144 का उल्लंघन नही किया जावेगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, SDM शिवपुरी एल के पाण्डे व एसडीओपी शिवपुरी सुरेशचन्द दोहरे उपस्थित रहे।