
जानकारी के अनुसार ग्राम बरैठ के निवासी रात मेें भैंसों का दूध निकालकर उन्हें रात में ही चरने के लिए छोड़ देते है। आज रात में भी कप्तान सिंह गुर्जर निवासी बरैठ ने अपनी भेंसे चरने छोड़ी। सुबह जब कप्तान भैंसों को लेने गया तो देखा कि भैंसे तो हाईवे पर मृत हालात में पड़ी हुई है। उसके बाद उसने उक्त मामले की सूचना ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों ने तत्काल उक्त मामले की सूचना देहात थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस तत्काल नहीं पहुंचसकी तो ग्रामीणों ने इस बात से नाराज होकर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। जिस पर फिर देहात थाना प्रभारी अनीता मिश्रा डॉक्टरों की टीम को लेकर मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी अस्पताल भिजवा रही है। उसके बाद ग्रामीणों को समझाकर चक्काजाम खुलवाया। साथ ही इस हादसे में कम घायलों को मौके पर ही उपचार करा कर छोड़ दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Social Plugin