शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही हैं कि शिवपुरी विधायक और मप्र की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे को करणी सेना शिवपुरी के सैनिको ने काले झण्डे दिखाए। इस काले झण्डे दिखाने पर राजे के साथ चल रहे अमले ने एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर करणी नेता के सेनापति सहित 4 सैनिको को हिरासत में लें लिया हैं। जानकारी अनुसार आज यशोधरा राजे सिंधिया का शिवपुरी में प्रवास हैं। आज संर्किट हाउस से जैसे ही यशोधरा राजे अपने अमले के साथ निकली जैसे ही करणी सेना जो इस काले कानून का विरोध कर रही हैं उसके सैनिको ने अतुल सिंह के नेतृत्व में काले झण्डे दिखाने शुरू कर दिए। यशोधरा राजे की सुरक्षा व्यवस्था में लगी फोर्स ने तत्काल करणी सेना के नेता अतुल सिंह,गोपाल श्रीवास्तव,हरेंद्र सिंह राजपूत ओर रविन्द्र सिंह राजपूत को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Social Plugin