निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थिति 16 सेक्टर अधिकारियों को नोटिस

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन 2018 संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान 26 अधिकारी अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

जारी कारण बताओ नोटिस में डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल, उपयंत्री पंचायत लियाकत खांन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री रामदास राठौर,म.प्र.म.क्षे.वि. वि.कं.लि.मि.शिवपुरी के प्रबंधक दिनेश कटारे, वनक्षेत्रपाल कार्ययोजना शिवपुरी शंकर सिंह कनेश, इन्द्रसिंह धाकड़, उपवनक्षेत्रपाल श्री आनंद सिंह वीस्टर,सहा पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी विजयपाल दिनकर, सिंध परियोजना पक्का बांध मढ़ीखेड़ा के पी.एस.रघुवंशी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोलारस के सहायक यंत्री  मनीष कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोलारस सुमन चक्क चौहान। 

सहायक संचालक मत्स्य विभाग शिवपुरी के दिनेश चंद थापक, सहायक यंत्री कृषि अभियांत्रिकी शिवपुरी मनीष कुमार मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी सिंध परियोजना पक्का बांध मढ़ीखेड़ा एस.के.अग्रवाल, अवर अभियंता राजघाट बाया तट खनियांधाना जगदीश प्रसाद कोली, उपयंत्री वि.वा.शिवपुरी संतराम रावत, अवर अभियंता ओर नदी परियोजना खनियांधाना के.पी.शर्मा, सहायक यंत्री अधीक्षण अभियंता पीयूष अग्रवाल, म.प्र.ग्रामीण सड़क पी.आई.यू.-2 के सहायक प्रबंधक ए.के.श्रीवास्तव, राजघाट बायां तट नहर संभाग के अपर अभियंता नरेश कुमार शर्मा। 

सिंध परियोजना दाया तट नरवर के सहा.अभियंता श्री आशीष यादव, अधीक्षण अभियंता संचा/संधा मढ़ीखेड़ा के सहा.यंत्री वेरिस्टर सिंह राणा, सहा.यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा करैरा सुलभ शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग करैरा के सहा.यंत्री सतीश कुमार पंचरतन, अधीक्षण यंत्री संचा.संधा.मढीखेड़ा के सहायक यंत्री वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, जलसंसाधन विभाग करैरा के उपयंत्री बाबू सिंह कुशवाह शामिल है।