शिवपुरी। बीते रोज सीएम हेल्पलाईन में समस्याओं का गलत निराकरण करने के चलते एसपी राजेश हिंगणकर ने पोहरी थाना प्रभारी आशाराम गौतम को लाईन अटैच कर दिया था। इसी के बाद पोहरी थाने की कमान को एसआई हेमा गौतम के हाथों में पहुंच गई थी। परंतु कुछ देर बाद एसपी ने पोहरी थाने की कमान एसआई संजीव पवार को सौंपी है।
विदित हो कि संजीव पवार बीते कुछ दिनों से कोतवाली में पदस्थ रहे। उसके बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने संजीव पवार को भटनावर चौकी प्रभारी बनाया था। जिन्हें अब भटनावर चौकी से पोहरी थाना प्रभारी बनाया गया है।
Social Plugin