खबर तत्काल: प्रिंयका बस पलटी, एक की मौत, आठ घायल | Shivpuri

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले से सिरसौद थाना क्षेत्र अंर्तगत एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी से बैराड़ चलने बाली यात्री बस क्रमांक एमपी 33 पी 0198 शिवपुरी से बैराड़ की ओर जा रही थी। त्यौहार के चलते बस में सबारियां भरी हुई थी। तभी बस जाट फार्म के पास जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सबार मुकेश पुत्र उम्मेद यादव उम्र 25 साल निवासी गोपालपुर की मौके पर ही मौत हो गई। 

इस हादसे में बस में सवार सीमा पत्नि हेंमत उम्र 22 साल निवासी सिलपरी थाना बैराड़,रानी शर्मा पत्नि ओमप्रकाश भार्गव उम्र 36 साल निवासी बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी,हरीसिंह यादव पुत्र रमेश यादव उम्र 28 साल निवासी तिघरा थाना सिरसौद,बाईसराम पुत्र करनू बघेल उम्र 28 साल निवासी हुसेनपुर थाना बैराड़,सीमा जाटव पत्नि लक्ष्मी जाटव उम्र 25 साल निवासी हुसैनपुर थाना बैराड़,गीता पत्नि बाईसराम बघेल उम्र 20 साल निवासी हुसैनपुर थाना बैराड़ और रीना पत्नि शिवसिंह बघेल उम्र 20 साल निवासी हुसैनपुर थाना बैराड़ घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।