घटना स्थल सुल्तानगढ़ से सत्येंद्र उपाध्याय। कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया देर रात ग्राउंड जीरो पर पहुंच गईं हैं। उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर रेस्क्यू आॅपरेशन प्लान कर रहीं हैं। बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया एक बेहतरीन स्पोर्ट्स पर्सनालिटी भी हैं और विषय परिस्थितियों में तैराकी के गुण अच्छे से जानतीं हैं।
उन्होंने बताया कि बाढ़ में फंसे नागरिकों को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पहुंचा दिए गए हैं ताकि अप्रिय स्थिति में भी उनके प्राण बचे रहें। इसके अलावा उन्हे भोजन एवं आवश्यक सामग्री भी भेज दी गई है। बता दें कि अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू आॅपरेशन बंद कर दिया गया था। सुबह सूरज की पहली किरण से पहले आॅपरेशन फिर शुरू हो जाएगी। यशोधरा राजे का कहना है कि यदि रात में ही पानी का लेवल कम हुआ तो हम सभी को सकुशल बाहर ले आएंगे। फिलहाल 25 लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं।
बाढ़ मेें घिरे लोगों तक पहुंची लाइफ जैकेट
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौके पर मौजूद
Social Plugin