शिवपुरी। सुल्तान गढ जल प्रपात पर की बहते जलसैलाब के बीचों-बीच एक चट्टान पर फंसे 2 दर्जन लोगों को अभी तक 8 घंटे हो चुके है। कलैंडर में तारीख जैसे बढ रही हैं वैसे ही इतनी रात में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का लगातार पहुंचना जारी हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष एनपी शर्मा भी सुल्तानगढ पहुंच गए है।
शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से कांग्रेस के नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष एनपी शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द ही पानी कम हो जिससे मौत से लड रही यह जिंदगिया सुरक्षित बहार निकल आए। प्रशासन ने अब भगवान भरोसे छोड़ दिया तो अब भगवान ही इन जिंदगियों की रक्षा करेगा।
प्रशासन पिछले 5 घटें से मूक बनकर देख रहा हैं। इनको निकालने के लिए कोई भी कदम नही उठाए जा रहे हैं। केवल पानी कम होने का इंजतार हैं। बस आसश्वासन दिया जा रहा हैं कि हम उपाय कर रहे हैं। यहां पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, तो सुरक्षा के इंतजाम भी करने चाहिए थे।
Social Plugin