KOLARAS ने नाबालिग किशोरी का अपहरण, मामला दर्ज

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर से बीते रोज एक 16 वर्षीय बालिका अपने घर से अचानक गायब हो गए जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस की शरण ली जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिका के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और बालिका की तलाश शुरू कर दी क्योंकि बालिका नाबालिग थी इसलिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस को मामले में भादवि की धारा 363 के तहत प्रकरण कायम करना पड़ा। पुलिस किशोरी की छानबीन में जुट गई है।