शिवपुरी। शहर के अनुदान प्राप्त भारतीय विद्यालय स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसे छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया है जिन्होंने इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के तहत 25-25 हजार लेपटॉप की राशि प्राप्त की थी। विद्यालय द्वारा ऐसे 36 छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य भारत त्रिवेदी ने कहा कि लेपटाप वितरण सूची में स्थान पाने विद्यार्थियों का विद्यालय द्वारा सम्मान किए जाने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारतीय विद्यालय के 36 छात्र-छात्राओं ने लेपटॉप वितरण योजना में अपना स्थान बनाया है परंतु अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा में यह आंकड़ा भी पार हो जाएगाा।
इनका हुआ सम्मान
लेपटॉप वितरण योजना में चयनित जिन छात्र-छात्राओं का विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया उनमें अर्शी शेख, सपना दांगी, संजना नरवरिया, अमन साहू, आफरीन खाान, अंजली सेन, लवली रावत, मोनिका शाक्य, अंकित राजे, पूजा शाक्य, गजेन्द्र धाकड़, रूपा प्रजापति, गोविन्दा प्रजापति, सोमवती जाटव, भारती जाटव, अंकित डोंगरे, अजय प्रजापति, शाकिर खान, रामा कुशवाह, पूजा धाकड़, हेमंत कुशवाह, राहुल परिहार, अंकेश प्रजापति, शिशुपाल जाटव, अंकित खटीक, मनीष धाकड़, रंजीत धाकड़, अनिकेत कुशवाह, गजेन्द्र आदिवासी, मनीषा जाटव, गिर्राज गोयल, फिजा बानो, रामलखन बघेल, प्रियंका शर्मा, सोनाली खटीक, शंकर डागौर शामिल हैं।
Social Plugin