कुटुम्ब न्यायालय को लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेंन्ट्रल ने समर्पित किया वाटर कूलर

शिवपुरी। प्यासे को पानी पिलाना नेक कार्य है और सेवाभावी संस्थाऐं इन सेवा कार्यों को कर पुण्यलाभ अर्जित करती है ऐसे में कुटुम्ब न्यायालय में लंबे समय से एक वाटर कूलर की कमी महसूस की जा रही थी जिसे आज लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल ने पूरा कर दिया है और अब इस वाटरकूलर से प्यासे लोगों को पानी मिलेगा तो वहीं ज्यूडिशियली को भी आरओ का पानी सहज उपलब्ध हो सकेगा। 

उक्त उद्गार प्रकट किए माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.बी.कुमार ने जो स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा स्थापित नि:शुल्क वाटरकुलर समर्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष न्यायाधीश श्री पी.के.शर्मा ने की जिन्होनें लायन्स व लायनेस की इस सेवा गतिविधि को सराहा। 

इसके अलावा अतिथिद्वयों में माननीय अपर जिला न्यायाधीश डी.एल.सोनिया, एडीजे श्री दीक्षित, एडीजे अरूण कुमार वर्मा, एडीजे संतोष गुप्ता, एडीजे रामचन्द्र मिश्रा, एडीजे शशिभूषण शर्मा, एडीजे शैलेष शर्मा, सीजेएम शैलेष भदकारिया, जेएमएफसी शैलजा गुप्ता, जेएमएफसी अभिषेक सक्सैना, जेएमएफसी नमिता बौरासी एवं जेएमएफसी न्यायाधीश कामिनी प्रजापति मौजूद रहीं। 

कार्यक्रम में अतिथिद्वयों का स्वागत भाषण लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष एस.एन.उपाध्याय ने दिया और बताया कि सेवा गतिविधियों के तहत यह वाटरकूलर न्यायालय परिरसर की सेवा में समर्पित किया गया है। इस अवसर पर अतिथिद्वयों द्वारा संयुक्त रूप से कुटुम्ब न्यायालय परिसर में लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल द्वारा समर्पित नि:शुल्क वाटर कूलर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। 

इस अवसर पर लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल के पदाधिकारियों में सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, रामशरण अग्रवाल, डॉ.सी.पी.गोयल, प्रमोद गर्ग, वीरेन्द्र रघुवंशी, रामविलास गुप्ता, घनश्याम सर्राफ, संजय गौतम, कपिल सहगल, कपिल जैन, अमित गुप्ता व लायनेस अध्यक्षा श्रीमती बबीता जैन, सचिव श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती विभा रघुवंशी व श्रीमती उमा उपाध्याय विशेष रूप से मौजूद रहीं। 

इस कार्यक्रम का संचालन एड.ला.संजीव बिलगैंया व आभार डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने व्यक्त किया। इस सेवा कार्य के शुभारंभ अवसर पर समस्त लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों सहित अभिभाषकगण आदि मौजूद रहे।