शिवपुरी। सीहोर पुलिस ने एक विवाहिता रेखा पत्नि गया प्रसाद जाटव निवासी ग्राम पैरा चीनौर की रिपोर्ट पर ग्राम निहादरा निवासी उसके पति गया प्रसाद सहित जसवंत जाटव, रामकुवंर जाटव, अमर सिंह, सुमन, खैरासिंह और ननद के पति सुरेन्द्र के खिलाफ भादिव की धारा 498ए, 506 34 सहित 4/7 दहेज प्रतिवेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपीगण पीडि़ता को विगत एक साल से परेशान कर रहे थे और उससे दहेज मे बाईक और नगदी की मांग कर रहे थे। जिस कारण आरोपियों ने 27 जुलाई 2018 को पीडि़ता की घर से भगा दिया था।
Social Plugin