किले के अंदर गिट्टी से भरा डंपर पलटा, बड़ा हादसा टला

पोहरी। जिले के पोहरी कस्बे में किले के अंदर आवासीय क्षेत्र में आज सुबह एक गिट्टी भरकर ले जा रहा डंफर घाटी चढ़ते हुए पीछे चला गया। ओर एक गड्डे में उसका पहिया आ गया और जिससे वह पलट गया। इस घटना में गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नही हुई। 

जानकारी के अनुसार किले के अंदर 62 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण चल रहा हैं। जिसमें गिट्टी की खेप उतारी जानी थी और एक डंपर क्रमांक 33 एच 1205 गिट्टी लेकर गणेश मंदिर घाटी पर चढ़ रहा था,लेकिन घाटी सीधे होने के कारण डंपर घाटी पर चढ़ नहीं सका और वह बैक होकर पीछे की और आने लगा। 

बताया जाता हैं कि इस दौरान डंपर चालक घबरा गया और उसने डंपर से छलांग ला दी जिससे डंपर काफी तेज गाति से पीछे की ओर आने लगा। और वहां घाटी से नीचे उतरकर एक गड्ढे में गिरकर पलट गया जहां गड्ढे के पास आवासीय क्षत्र था अगर ड पर गड्ढे में नही गिरता तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।