शिवपुरी। विगत दिनों नगर पालिका में परिषद की बैठक के दौरान भाजपा पार्षदो और कांग्रेसी पार्षद आकाश शर्मा द्वारा परिषद के 23 बिंदुओ पर अपत्ति दर्ज कराने के बाद नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह द्वारा सभी बिन्दुओ को पास कराने के पर हुए हंगामे के बाद हुई शिकवा शिकायत से परेशान होकर नपाध्यक्ष मुन्नालाला कुशवाह ,पार्षद आकाश शर्मा और उपाध्यक्ष अन्नीशर्मा की शिकायत करने अपने पुत्र और पार्षद पतियो के साथ सांसद सिंधिया से मिलने दिल्ली रवाना हुए है। बताया जा रहा हे कि मुन्ना लाल कुशवाह ने उपाध्यक्ष और पार्षद की शिकायत सांसद सिंधिया से की है। हालांकि अध्यक्ष के साथ दिल्ली रवाना हुए पार्षद इंकार किया है। उनका कहना है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में सांसद सिंधिया के पास चर्चा करने गए है, और नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह टिकिट की मांग कर सकते है।
बताया जा रहा है कि नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह अपने साथ पार्षद पति राजकुमार पाल,पार्षद पुत्र विवेक अग्रवाल,पार्षद इस्माईल खान, पार्षद पति मदन देशवारी, पार्षद पति सुधीर आर्य, पार्षद पति महबूब शाह, पार्षद पति बल्लू खांन, संजय परिहार और श्यामलाल राजे के साथ राात्रि में दिल्ली रवाना हुए है।
जानकारी आ रही है कि आज सुबह नपाध्यक्ष ने नेतृत्व में उनके साथ कांग्रेसी नेताओ और पार्षदो ने सांसद सिधिया से दिल्ल्ली में उनके बंगले पर मुलाकात कर परिषद की बैठक में हुए हंगामे का सूत्रधार नपाउध्यक्ष अनिल शर्मा को बताया है। मुन्नालाल ने सांसद सिंधिया ने कहा उक्त दोनो भाजपा पार्षदो के साथ मिलकर षडंयत्र कर रहे है। इस पूरे मामले में नपाध्यक्ष अपनी प्रतिक्रियाए देने से बचते आए और उन्होने अपना फोन रिसीव नही किया।