शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस की शाम को सुल्तानगढ़ में हुए हादसे में पुलिस ने एक और लापता रहे युवक सूरज जाटव की लाश को आज सुबह निकाल लिया है। सूरज की लाश निकालते ही घटना स्थल पर चल रहे रेस्क्यू को बंद कर दिया गया है। विदित हो कि इस हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित होमगार्ड और पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही थी। इस रेस्क्यू में नदी ने एक के बाद एक 9 लाशों को उगला है। उक्त सभी लाशें ग्वालियर के लोगों की है। पुलिस ने गुमसुदगी के आधार पर दर्ज सभी लोगों को लाश को रिकवर कर लिया है। उसके बाद रेस्क्यू बंद कर दिया गया है।
Social Plugin