शिवपुरी। जिले के सभी कर सलाहकारों एवं अभिभाषकगणों द्वारा टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा गत दिवस स्थानीय शगुन वाटिका में निर्विरोध रूप से नवीन अध्यक्ष के रूप में युवा कर सलाहकार अभिभाषक शेखर सक्सैना को मनोनीत किया गया। इस मनोनयन पर शेखर सक्सैना ने अपने समस्त कर सलाहकारों के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि कर सलाहकारों को लेकर होने वाली तमाम तरह की परेशानियों को दूर कर एवं समन्वय की भावना के साथ मिलकर कर सलाहकार हितों में कार्य किया जाएगा इसके लिए संपूर्ण संगठन मिलकर कार्य करेगा।
तभी हमें अपनी सेवाओं को और अधिक बेहतर बना सकेंगें। इस दौरान कर सलाहकार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर शेखर सक्सैना का पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण व मिष्ठान के साथ अभिवादन और स्वागत किया गया। इस अवसर पर निर्विरोध से अध्यक्ष निर्वाचन की इस प्रक्रिया में शामिल कर सलाहकार अभिभाषकों में नवीन कार्यकारिणी के रूप में कर सलाहकार अभिभाषक सचिव सौरभ मित्तल, उपाध्यक्ष एड.राजेश गायेल एवं कोषाध्यक्ष पद पर एड.सतीश गुप्ता का भी मनोनयन इस दौरान किया गया।
इस नवीन कार्यकारिणी को कर सलाहकार बार एसोसिएशन के सुरेन्द्र सक्सैना, सत्य नारायण गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, पदमचंद जैन, प्रवीण जैन, पी.डी.बंसल, पी.पी.श्रीवास्तव, हनुमंत निवासकर, पारस जैन, जुगलकिशोर श्रीवास्तव, अजय कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, मोहन बंसल, विशाल अग्रवाल, देवेन्द्र गुप्ता, नवनीत मंगल, आयुष अग्रवाल, संदीप सिंघल, रामाश्रय पहारिया आदि ने बधाईयां प्रेषित करते हुए नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाऐं दी है।
Social Plugin