शिवपुरी। बीते 16 अगस्त को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे देश ने नम आखों से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को बिदा किया। इसी के चलते आगमन साहित्य समूह ने भारत रत्न सम्मानित पं अटल बिहारी वाजपेई जी को काव्य गोष्ठी के माध्यम से श्रद्धांजली अर्पित की।
कार्यक्रम का संयोजन कवि प्रचण्ड ने किया। संचालन अजय अविराम एवं अध्यक्ष भगवान सिंह यादव रहे। आरंभ में राकेश मिश्रा ने अटल अटल ही रहे सदा कोई टाल न पाया। काव्यपाठ कर अटल जी को श्रद्धांजली दी उसके बाद कवि प्रचण्ड ने डूब गया सूरज धरती का अटल तुम्हारे जाने से कविता सुनाई। संचालन करते हुए अजय अविराम ने कविता से अटलजी को श्रद्धांजली दी। इस दौरान उनके साथ वंटी सतनबाड़ा , सोनू खत्री , वंटी धाकड़ , रामलखन राठौर , केपी परमार , मजबूत सिंह , रवि गौतम ,अभिषेक विद्रोही , कृष्णपाल ,बीनू ,शुभम शुक्ला और सभी श्रोताओं ने माला एवं फूल चढ़ाकर अटल जी को याद किया।
Social Plugin