करैरा। जिले के करैरा न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश एके त्रिपाठी ने एक युवक की हत्या के मामले आधा दर्जन आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा व 6-6 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपियों में 2 सगे भाई व उसका पिता भी शामिल है। मामले में पैरवी शासकीय अभियोजन धनीराम जाटव ने की है। अभियोजन के मुताबिक करैरा के ग्राम टोड़ा में रहने वाले मंगल सिंह यादव का 7 अक्टूबर 2014 को जमीनी रंजिश के चलते सुरेश व राजकुमार पुत्रगण भगवान सिंह यादव, कदम सिंह पुत्र शोभाराम यादव, कंचन पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासीगण टोडा करैरा व अनिल पुत्र प्रभुदयाल यादव दाबर भाट करैरा ने मिलकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।
पुलिस ने इस मामले में सभी 6 आरोपियो के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर चालन न्यायालय में पेश किया,जिस पर से मंगलवार को सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपियो को दोषी माना और सजा सुनाई।
Social Plugin