शिवपुरी। शिवपुरी की विधायक ओर प्रदेश की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया दो दिवसीय प्रवास के दौरान 07 एवं 08 अगस्त 2018 को शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती सिंधिया 07 अगस्त 2018 को प्रात: 09.30 बजे दतिया से शिवपुरी के ग्राम गंगौरा के लिए प्रस्थान करेंगी। प्रात: 11 बजे ग्राम गंगौरा में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा एवं शासकीय योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ का वितरण करेंगी।
दोपहर 01 बजे करई डांडा कॉलोनी में अनुसूचित जाति वर्ग के समुदाय के साथ चाय पर चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 02 से 02.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 02.30 बजे से फिजीकल कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 03 बजे कोठी नम्बर-एक भाजपा कार्यालय में शिवपुरी नगर मण्डल के पोलिंग प्रभारियों के साथ मीटिंग करेंगी।
इसी प्रकार 08 अगस्त 2018 को प्रात: 10 बजे से स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। प्रात: 10.30 बजे अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीअग्रसेन चौक का लोकार्पण कार्यक्रम करेंगी। प्रात: 11.30 बजे मानस भवन शिवपुरी में उज्ज्वला योजनांतर्गत हितग्राहियों को गैस चूल्हा एवं कनेक्शन वितरण करेंगी।
Social Plugin