दबंग सरपंच पुत्र ने काटी जंगल से लकड़ी, 2 हजार मीटर लकड़ी के साथ ट्रेक्टर जप्त

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा फोरेस्ट रेंज से आ रही है। जहां फोरेस्ट की टीम ने आज ग्राम पाडरखेरा के सरपंच के पुत्र के यहां से एक ट्रेक्टर में भरी हरी लकड़ीयों को जप्त किया है। उक्त ट्रेक्टर लकड़ीयों को भरकर खेत में टमाटर की फसल में लगाने के लिए लाया था। इस मामले में फोरेस्ट की टीम ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार आज फोरेस्ट के रेंजर बीपी शर्मा को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत पाडरखेरा की सरपंच बैंजती धाकड़ का पुत्र अरूण धाकड़ पुत्र हरीसिंह धाकड़ अपने ट्रेक्टर फार्मटे्रक में जंगल से हरी लकड़ी काटकर अपने साथ लेकर खेत पर पहुंच गया है। जिसपर रेजंर सीसीएफ फ्लांईंग स्कॉट, डीएफओ फ्लाइंग स्कॉट और गोपालपुर थाना प्रभारी अरूण भदौरिया के साथ मौके पर जा पहुंचे। 

जहां से फौरेस्ट की टीम ने 2 हजार घन मीटर के लगभग लकड़ी बरामद कर ली है। बताया गया है उक्त लकड़ी को आरोपी टमाटर की फसल में सपोर्ट लगाने के लिए काटकर लाया था। इस मामले मे फोरेस्ट की टीम ने टेक्टर को जप्त कर सतनवाड़ा रेंज में रखबा दिया है। टीम मामले की जांच में जुट गई है।