
जानकारी के अनुसार आज फोरेस्ट के रेंजर बीपी शर्मा को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत पाडरखेरा की सरपंच बैंजती धाकड़ का पुत्र अरूण धाकड़ पुत्र हरीसिंह धाकड़ अपने ट्रेक्टर फार्मटे्रक में जंगल से हरी लकड़ी काटकर अपने साथ लेकर खेत पर पहुंच गया है। जिसपर रेजंर सीसीएफ फ्लांईंग स्कॉट, डीएफओ फ्लाइंग स्कॉट और गोपालपुर थाना प्रभारी अरूण भदौरिया के साथ मौके पर जा पहुंचे।
जहां से फौरेस्ट की टीम ने 2 हजार घन मीटर के लगभग लकड़ी बरामद कर ली है। बताया गया है उक्त लकड़ी को आरोपी टमाटर की फसल में सपोर्ट लगाने के लिए काटकर लाया था। इस मामले मे फोरेस्ट की टीम ने टेक्टर को जप्त कर सतनवाड़ा रेंज में रखबा दिया है। टीम मामले की जांच में जुट गई है।