पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियांधाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रेडी चौराहा पर चेकिंग के दौरान कार की चेकिंग के दौरान 14 किलो 40 किग्रा गांजा जब्त किया है। जिसकी 1 लाख 44 हजार रुपए की कीमत आंकी जा रही है। कार के साथ साथ दो बाइक भी जब्त की हैं। कार व बाइक सवार पांच आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर शाम आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज का मामला विवेचना में ले लिया है।
स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 020 सीसी 0856 के अंदर 14 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कार के पीछे बाइक पर आ रहे दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपने नाम पुष्पेंद्र पुत्र देवीसिंह लोधी निवासी अछरौनी, नीरज पुत्र लखनलाल लोधी निवासी सिरसौना थाना करैरा, किशन पुत्र सीताराम सोनी निवासी मगरौनी, उपेंद्र पुत्र नाथूराम शर्मा निवासी पिछोर, प्रमोद पुत्र तुलसीराम निवासी मगरौनी बताए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गांजा व कार बाइक जब्त कर ली हैं।
Social Plugin