क्रूरतापूर्वक भरकर ले जा रहे थे 14 ऊंट, 13 जिंदा तो एक मृत मिला

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना पुलिस ने एक कट्टू वाहन को पकड़ा है। उक्त वाहन राजस्थान ने ऊंटों को भरकर काटने के लिए ले जा रहे थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने शिवपुरी कंट्रोल रूम प्रभारी जितेन्द्र शाक्य को भी भेजा था। जिन्होने चैंकिंग कर उक्त वाहन को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीए 6973 में क्रूरतापूर्वक 14 ऊंट भरकर चित्तौड़ राजस्थान से भर कर कानपुर उत्तर प्रदेश अवैध रूप से जा रहे हैं। 

उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा तत्काल थाना प्रभारी तेंदुआ विकास यादव एवं कंट्रोल रूम प्रभारी जितेंद्र शाक्य को आदेशित करते हुए पकड़ कर कार्यवाही करने को कहा गया। उक्त आदेश पर से तत्काल तेंदुआ थाने के सामने चेकिंग लगाई गई उपर्युक्त ट्रक क्रमांक फोरलेन हाईवे पर आते हुए देखा। रोके जाने पर चेक किया जो त्रिपाल से पूरा ढका हुआ था और पाया गया कि 14 ऊंट कीमत 12 लाख क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरे हुए हैं जिसमें चेक करने पर 13 ऊंट जिंदा एवं एक मृत पाया गया। 

आरोपी समीम खान पिता रति खान निवासी मेवात हरियाणा एवं मंगल सिंह पिता सुगना निवासी अलवर राजस्थान बताया गया जिस पर से पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 एवं 429 आईपीसी मैं कार्यवाही कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर ऊंटों और ट्रक को जप्त किया गया।