
जानकारी के अनुसार वाजिद खांन अपनी जेसीबी का पेंमेट जमा करने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खनियांधाना में गया हुआ था। तभी बैंक में ही नाबालिग चोर ने वाजिद खांन को निशाना बनाते हुए बैग पार कर दिया। बैग पार करते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया। जिसे तत्काल दबौच लिया।
आरोपी नाबालिग को पकडक़र स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। विदित हो कि बीते कुछ दिनों से यहां लगातार एक के बाद एक बारदातें हो रही है। परंतु पुलिस इन्हें नहीं खोज पा रही है।