
आज बैराड़ नगर में शनिवार की दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब एक गामा गाड़ी में आई पुलिस ने मिडिल स्कूल के पास कपड़े की दुकान करने वाले मुन्ना नामदेव और उसके दोनों लडक़े कपिल हेमंत पुत्री विद्या नामदेव को पकड़ कर ले जाने लगी एकदम हंगामा होने पर आसपास के दुकानदार इक_ा होकर आ गए लेकिन यहां पता चला कि इस व्यापारी और उसके परिजनों के खिलाफ गुना जिले के कोतवाली थाने में थोक कपड़ा व्यापारी सौरभ जैन की शिकायत पर भादवि की धारा 406 का मामला दर्ज है।
इसी मामले में गुना पुलिस व्यापारी और उसके परिजनों को गिरफ्तार करने आई थी लेकिन व्यापारी के परिजनों ने पुलिस को देख कर हंगामा खड़ा कर दिया। गुना जिले की कोतवाली थाना पुलिस के पीएसआई विनय परमार ने बताया कि बैराड़ नगर के मिडिल स्कूल के पास साड़ी की दुकान करने वाले मुन्ना नामदेव उसके पुत्र हेमंत,कपिल,और पुत्री विद्या के खिलाफ गुना के थोक कपड़ा व्यापारी सौरभ जैन ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि बैराड़ के कपड़ा व्यापारी और उसके परिजनों ने मुझसे 16 लाख का कपड़ा उधारी में ले लिया लेकिन अब एक वर्ष से माल का पेमेंट नहीं कर रहा था।
इनका कहना है-
हां हमारी टीम शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में गई हुई है। बैराड़ के एक व्यापारी पर 406 का मामला दर्ज है। टीम अभी लौटकर नहीं आई है। टीम लौटकर आएगी उसके बाद ही कुछ बता पाएगें।
अवनीत शर्मा,टीआई,कोतवाली गुना।