
जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को अज्ञात युवक दोपहर 12 बजे गांव आया और खुद को सेंट्रल बैंक कर्मचारी बताकर आदिवासियों से कहा कि सरकार आपके बचत खातों में छह हजार रुपए डालेगी। इसके लिए आधार कार्ड ले आएं और सरकार की योजना का लाभ उठाएं। आदिवासी लालच में आ गए और आधार कार्ड लाकर मशीन पर अंगूठे लगाना शुरू कर दिए। ठग के पास करीब 50 ग्रामीणों ने थंब इंप्रेशन पहुंच गए। बाद में पता चला कि किसी के खाते पांच हजार, छह हजार तो किसी के खाते से पांच सौ रुपए गायब थे। लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए आदिवासियों के खातों से निकाले गए।
इसके बाद सेंट्रल बैंक शाखा मनपुरा पहुंचकर खातों की जानकारी निकलवाई। हरबी पत्नी रामचरण के खाते से 1500, GUपत्नी नथुआ 580, सिजिया 550, श्याम आदिवासी 3 हजार, बसंती 550, मीरा पत्नी लखन 1530, भागीरथ 2 हजार, रुधीर 2 हजार, रामकली 500, कैलाश 500, रामनिवास 500, रनधीर 500 सहित अन्य आदिवासियों के खाते से राशि निकाली गई है।