इनरव्हील क्लब ने लिया गोद ग्राम ककरवाया का स्कुल, हैप्पी स्कूल बनाने का लिया संकल्प

शिवपुरी। इनरव्हील क्लब के द्वारा 5 जुलाई को शाशकीय विद्यालय ककरवाया, ग्राम को गोद लिया गया।  इनरव्हील क्लब अध्यक्ष दीप्ति त्रिवेदी एवं सचिव सपना बड़़ाया ने जानकारी दी कि इस स्कूल को गोद लेकर एक आदर्श स्कूल बनाने का हमारे क्लब द्वारा संकल्प लिया गया है जिसे हम हैप्पी स्कूल का नाम देते है, इनरव्हील क्लब के द्वारा ये चौथा स्कूल है जिसे हैप्पी स्कूल बनाने का संकल्प लिया गया है। दीप्ति त्रिवेदी एवं सपना बडाया ने बताया कि एक गरिमा पूर्ण प्रोग्राम स्कूल परिसर में किया गया जिसमें ग्वालियर से इनरव्हील क्लब की गर्ग की उपस्थिति में विद्यालय में बच्चों एवं उनके मार्गदर्शक अधयापकों द्वारा बहुत ही अदभुत हैंड वाश सिस्टम्य बनाया गया है।

जिससे कम से कम पानी मे बच्चे हाथ धो सकें, इसे सभी ने बहुत सराहा साथ ही स्कूल प्रांगण में बीस पौधे भी सभी क्लब मेंबर्स, छात्र व अध्यापको के द्वारा रोपे गये व बच्चों को मिल्टन वाटर बॉटल, चॉकलेट, बिस्किट्स, चिप्स का भी वितरण किया गया। स्कूली बच्चों एवं अधयापकों की मांग पर क्लब के द्वारा शौचालय में पानी की पूर्ण शुविधा व साफ पीने के पानी की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी निशचय किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनरव्हील क्लब बहनों जिसमें श्रीमती सीमा अरोरा, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती रेणु सांखला, श्रीमती प्रिया अरोरा, श्रीमती अल्का सांड, श्रीमती रजनी मित्तल, श्रीमती संध्या गोयल, श्रीमती मोनिका चौकसे, श्रीमती कविता बिंदल, श्रीमती नीलम जैन, श्रीमती भारती भार्गव, श्रीमतमी दीपा वैश्य, श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती कुमकुम गांधी, श्रीमती नीतू गोयल का योगदान रहा व स्कूल के समस्त अध्यापकों व विशेष रूप से विजित जैन का भी भरपूर सहयोग रहा।