नरेन्द्र सिंह तोमर ने करैरा में किया 5 करोड़ 73 लाख की लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण

शिवपुरी। केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि उपज मंडी करैरा में कृषकों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार जनहितैषी सरकारे है। इनके द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की है। उन्होंने आज लगभग 5 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। 

श्री तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि करैरा में जो विकास एवं निर्माण कार्यों का आज शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया गया है। उसमें करैरा के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत का विशेष योगदान है। उनके प्रयासों से ही आज यह कार्य हो चुके है। श्री तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कारण ही प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। आज जिसका परिणाम है कि आज करैरा में 05 करोड़ 73 लाख रूपए के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ है। उन्होंने इस दौरान कृषि उपज मण्डी दिनारा के विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। 

श्री तोमर ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेको जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी और उन्होंने इस दौरान किसानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कन्या पूजन कर नवनिर्मित मंदिर शिवपंचायतन प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की। 

कार्यक्रम में किसान मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर रावत ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कृषि उपज मण्डी करैरा में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास एवं शिवपंचायतन प्राणप्रतिष्ठा का श्रेर्य केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर को जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए दिन रात कार्य कर रही है और उनके कल्याण के लिए अनेकों योजनाए शुरू की है। श्री रावत ने कहा कि भोलेनाथ की प्राणप्रतिष्ठा होते ही पूरे क्षेत्र में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है।

कार्यक्रम में मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सर्वश्री राजू बाथम, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, पूर्व विधायक रमेश खटीक, माखनलाल राठौर,ओमप्रकाश खटीक, नरेन्द्र बिरथरे, वीरेन्द्र रघुवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, जनपद अध्यक्ष करैरा श्रीमती वती आदिवासी, मण्डी अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला रावत, मण्डी उपाध्यक्ष राजेश गोयल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिबाला हरिशंकर परिहार, श्रीमती रामकली चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष करैरा कोमल साहू, उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, जिला संगठन मंत्री देवेन्द्र भार्गव, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष सोनू बिरथरे, जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पहारिया, सुभाष जाटव, राजेन्द्र रावत, एडवोकेट व्ही.के.गुप्ता, अरविंद बेडर,रामगोपाल चौधरी, जगराम सिंह यादव, मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामस्वरूप रावत, प्रमोद जैन, धनिराम यादव, राजेन्द्र रावत सहित गणमान्य नागरिक जनसामान्य उपस्थित थे। 

इन कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मण्डी प्रांगण करैरा में मण्डी निधि से 234. 44 लाख की लागत से निर्मित कार्यालय भवन, विस्तारीकरण, हम्माल विश्रांति गृह, मुख्य द्वार, ट्रॉली सेट और हाईमास्क एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण किया। इसी प्रकार उपमंडी करही प्रांगण में 49.99 लाख की लागत से निर्मित मुख्य द्वार बाउंड्री वॉल के निर्माण का लोकार्पण किया। मण्डी प्रांगण करैरा में बोर्ड निधि से 171 लाख 42 हजार रुपए की लागत से निर्मित ट्रॉली सेट, आरसीसी ड्रेन व फीलिंग कार्य, डामरीकरण कार्य का शिलान्यास, जबकि करई उपमण्डी प्रांगण में 116.69 लाख की लागत से कार्यालय भवन सहकृषक विश्रांति गृह, ट्रोली सेड, आंतरिक डब्ल्यू बीएम सडक़ सहित आदि कार्यों का शिलान्यास किया।