खाद्य में भी मिलावट: सहकारी समिति के खाद्य के कट्टे उगल रहे कंकड पत्थर

पोहरी: पोहरी तहसील अंतर्गत ग्राम बगवासा में किसानों द्वारा पोहरी सहकारी समिति से लिया गया खाद्य के कट्टो में कंकड़ व मिट्टी निकलने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है किसान हरिओम धाकड़ ने पोहरी सहकारी समिति से 20 खाद्य के कट्टे लिये थे उन सभी कट्टो में कंकड़ व मिट्टी निकल रही है बात करे तो  50 किलो के खाद्य के कट्टे में 10 से 15 किलो कंकड़ के साथ मिट्टी भी निकल रही है किसान ने अपने साथ हुए धोखे की शिकायत भी सी.एम हेल्पलाइन पर भी की है। 

यहां मामला ग्राम बगवसा के अलावा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रे में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे है एक तरफ सरकार किसानों को सस्ता खाद्य उपलब्ध करने के दावे करती है पर इस खाद्य के कट्टो में तो कंकड़ निकल रहे है इस प्रकार से किसानों के साथ शासन ने भी धोखा किया है अब देखना होगा कि समिति पर प्रशासन करवाई कर पायेगा या नही ।

इनका कहना है
पोहरी समिति से खाद्य के कट्टो में कंकड़ निकले है  15 किलो के आस पास एक कट्टे में निकल रहे है सी.एम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है
-हरिओम धाकड़ किसान ग्राम वगवासा

आपके द्वारा मामला मेरी जानकारी में लाया गया है समिति के खाद्य के कट्टो की जांच करवाकर जो दोषी होगा करवाई की जाएगी
मुकेश सिंह एस. डी. एम पोहरी

आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है कि खाद्य के कट्टो में कंकड़ व मिट्टी मिली है यदि ऐसा है तो उसके विरूद्ध करवाई के लिए अधिकारियों से बात करूंगा एव 12 तारीख की भोपाल मीटिंग में इस बात को रखूंगा
अरविंद तोमर प्रतिनिधि मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ