कोलारस। नगर में प्रतिभाओ की कमी नही है हर वर्ष करीब आधा दर्जन छात्र छात्राऐं अपने बुलंद हौसलो की दम और मेहनत से कोलारस का नाम देश और प्रदेश भर मे नाम रोशन करते है। ऐसे ही एक नाम कोलारस की प्रतिभा में जुड़ गया। कोलारस नगर के सामान्य परिवार में पली बड़ी शिवानी सिंघल पुत्री राजेन्द्र सिंघल ने इन्सटीटयूट ऑफ चार्टड एम्कांउटेंटस ऑफ इंडिया से सीए बनकर कोलारस नगर का गौरव बड़ाया है।
शिवानी ने सीए बनने पर शिवानी ने अपने गुरूओ परिवार के सदस्यो और सभी सहयोगियो को धन्यवाद दिया है। सीए बनने पर शिवानी को नगर के गणमान्य नागरिको ने बधाई दी है।
विदित हो कि अभी हाल ही में कोलारस में प्रतिभाओं को सम्मानित करने क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया।