बिजली के बिलो के झटको से मुक्ति देंगी यशोधरा राजे: माफी प्रमाण पत्रो का वितरण मानस भवन में

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में दो दिवसीय प्रवास के दौरान 11 एवं 12 जुलाई 2018 को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री मंत्री सिंधिया प्रात: 10 बजे ग्राम पाटखेड़ा में खैरोना सडक़ के पास 11/33 के.व्ही.ए.विद्युत सबस्टेशन का भूमिपूजन, ग्राम गढ़ीबरौद में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा एवं संचालित शासकीय योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ तथा पढऩे वाले आदिवासी बच्चों को नोटबुक वितरण करेंगी। दोपहर 01 बजे ग्राम गढ़ीबरौद आदिवासी कॉलोनी में आदिवासी समुदाय के साथ भोजन एवं चर्चा करेंगी। 

श्रीमती सिंधिया दोपहर 03 बजे मानस भवन शिवपुरी में मध्यप्रदेश शासन की योजनानुसार बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरण एवं पीएचई द्वारा स्वीकृत मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजनाओं का भूमिपूजन करेंगी। शाम 06 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर पर चल रहे कार्य का अवलोकन करेंगी। रात्रि 08 बजे नक्षत्र वाटिका में लॉयन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल का पदस्थापना समारोह में भाग लेंगी। रात्रि 09.30 बजे सर्किट हाउस शिवपुरी में रात्रि विश्राम करेंगी। 

विधायक एंव मंत्री सिंधिया 12 जुलाई 2018 को प्रात: 09 बजे सर्किट हाउस शिवपुरी में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगी। प्रात: 09.30 बजे बड़ौदी में नवीन जेल भवन का निरीक्षण करेंगी। प्रात: 10.30 बजे ग्राम सतेरिया में  धर्मवीर रावत के निवास पर उनके पुत्र के निधन पर शोक संवेदना में शामिल होंगी। प्रात: 11 बजे शिवपुरी नगर की सडक़ों का निरीक्षण करेंगी। दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस शिवपुरी में विधायक स्वेच्छानुदान निधि के चैक वितरण करेंगी। दोपहर 12.30 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।