वसूली ठेकेदार ने नगर पालिका को थमाई सवा दो लाख रूपए की चिल्लर, गिनने में लगे दो दिन

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी ने सब्जी मंडी बैठक वसूली का ठेका साबिर खान को दिया गया है। ठेकेदार सोमवार को नगर पालिका दफ्तर पहुंचा और 1 लाख 69 हजार रुपए की चिल्लर पूरी टेबल पर रख दी। जिसमें सभी सिक्के अलग-अलग रख दिए। पहले दिन चिल्लर का हिसाब बनाया गया। अब इस चिल्लर को गिनने के लिए दो दिन का समय ठेकेदार को दिया है। 

कम-ज्यादा की संभावना के चलते ठेकेदार की मौजूदगी में नपा कर्मचारी सिक्कों की गिनती करेंगे। आरआई पूरन सिंह कुशवाह का कहना है कि ठेकेदार की जवाबदेही पर फिलहाल सिक्के रख लिए हैं। नगर पालिका ने सब्जी मंडी बैठक वसूली का ठेका करीब 12 लाख रुपए में दिया है। हर दिन प्रति एक ठेले वाले से 5 रुपए वसूले जाते हैं। 

यही वजह है कि इतनी अधिक संख्या में सिक्के जमा हो गए हैं। अब नगर पालिका इन सिक्कों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। नपा अपने बैंक खाते में हर दिन सिर्फ पांच हजार रुपए ही जमा कर सकेगी।